#SikandarAli #SPLeaderSikandarAli
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी में लगातार बगाबती सुर तेज हो रहे हैं। आए दिन सपा से मुस्लिम नेताओं द्वारा इस्तीफे दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में सहारनपुर के वरिष्ठ सपा नेता सिकंदर अली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह अभी किसी भी पार्टी में नहीं जा रहे हैं. सिकंदर अली ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मुस्लिम समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव की चुप्पी से उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी।